चंदेरी। चंदेरी में इस बार भी 27 मार्च से 29 मार्च तक सार्वजनिक उर्फ शरीफ का आयोजन किया जा रहा है। यह 147वां उर्स है जो हजरत मखदमू शाह वलायत की दरगाह पर आयोजित किया जाएगा। इस आशय की जानकारी देते हुए अकलीम मो.कुरेशी अध्यक्ष उर्स कमेटी, लताफत वेग मिर्जा उपाध्यक्ष उर्स कमेटी चंदेरी ने बताया है कि 27, 28, 29 मार्च को दरगाह पर उर्स का आयोजन किया जा रहा है। 27 मार्च को बच्चों का कार्यक्रम एवं बाहर से आये एवं स्थानीय मौलानाओं की तकरीर होगी। 28 मार्च को फरीद शोला वडोदरा, जुनेद सुल्तानी कव्वाल टी वी आर्टिस्ट मुंबई का कव्वाली मुकावला होगा। 29 मार्च को दानिश सबरी कव्वाल टी वी आर्टिस्ट मुंबई, मुराद आतिश कव्वाल एवं टीवी आर्टिस्ट बैंगलौर का कव्वाली मुकाबला होगा। उर्स कमेटी के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक गोपाल सिंह चौहन विधायक चंदेरी रहेंगे। इस कार्यक्रम में 28 मार्च को मुख्य अतिथि धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा अशोकनगर रहेंगे। 29 मार्च को मुख्य अतिथि के रूप में ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
इधर, हजरत मखदमू शाह का उर्स 27 से