अशोकनगर । कोरोना वायरस के चलते मंगलवार को जिला मुख्यालय पर होने वाली जनसुनवाई निरस्त कर दिया गया है। ग्रामीण अंचलों के लोगों को इस बात की जानकारी होती है कि मंगलवार को जनसुनवाई का कार्यक्रम होगा। यह ग्रामीण परेशान न हो जिसके लिए कलेक्टोरेट के दो बाबुओं को अलग से टेबिल कुर्सी लगाकर आवेदन लेने के लिए बिठाया गया। जब जनसुनवाई कक्ष में ताला लगा मिला और अधिकारी नजर नहीं आये तब इन ग्रामीणों ने इन बाबुओं को अपना आवेदन देने के स्थान पर अधिकारियों को तलाशा, कई ग्रामीण अधिकारियों के कक्षों के बाहर चक्कर लगाते देखे गए।
जनसुनवाई निरस्त, समस्या लेकर आए लोगों से बाबूओं ने लिए आवेदन
• OMKAR PATEL