अंबिकापुर । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर श्री अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन एवं सभा के संयुक्त तत्वाधान में कैंसर परामर्श चेस्ट एवं सर्वाइकल कैंसर का निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन संकल्प हस्पिटल में कल आठ मार्च को सुबह साढ़े 10 से शाम तीन बजे तक किया जा रहा है। अंबिकापुर डा. लता गोयल, डा. अंकिता गोयल, डा. सुजीत गर्ग, डा. सौरभ गोयल शिविर में अपनी सेवाएं देंगे। संगठन की जिला अध्यक्ष प्रेमलता गोयल ने लोगों से निःशुल्क शिविर का लाभ उठाने प्रेरित किया है।
कैंसर परामर्श जांच शिविर आज