अशोकनगर । जिले के बहादुरपुर थाने के अंतर्गत गुमशुदगी के दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। जिसमें होशंगाबाद जिले के बाबई थाने के अंतर्गत चांदला निवासी दुर्गेश पिता कांताप्रसाद पाल उम्र 25 साल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह करीला मेले में अपने पुत्र के साथ आया था। किन्तु मेले से उसका पुत्र लालू उम्र 27 साल कहीं गायब हो गया। उसका अता-पता नहीं है।पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है। इसी प्रकार ग्राम बमूरिया अथाई निवासी देशराज पिता भोलाराम कोरी उम्र 35 साल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आशाबाई पति देशराज कोरी उम्र 30 साल जो उसकी पत्नी है वह घर से बिना बताए कहीं चली गई है।
करीला मेले में गया युवक हुआ लापता