अशोकनगर । जिले के बहादुरपुर थाने के अंतर्गत चंद्रभान पिता श्रीलाल लोधी उम्र 35 साल निवासी ग्राम करैरा जिला शिवपुरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह करीला में जानकी माता के दर्शन करने के लिए आया था जहां उसने अपनी बाइक जिसका नम्बर एमपी 33 एमआर 0401 रख दी थी जिसे कोई अज्ञात बदमाश चुरा ले गया है।
करीला से बाइक चोरी