अशोकनगर । जिले के चंदेरी थाने के अंतर्गत ग्राम कुंवरपुर और बड़ेरा के बीच पुलिया के समीप दो अज्ञात बदमाशों ने स्कूटी से जा रहे नीमेश पिता देवकुमार जैन उम्र 22 साल निवासी सरदारपुरा बड़ाजैन मंदिर के पास ललितपुर को लूट लिया। इस घटना में बदमाश 70 हजार रुपये छीन ले गए। घटना के संबंध में चंदेरी के टीआई संजीव तिवारी ने बताया कि ललितपुर निवासी नीमेश जैन नमक का कारोबार करता है। वह नमक बेचने के बाद चंदेरी में पैसे लेने के लिए आया था। जब वह अपनी बाइक से वापस दोपहर 3 बजे ललितपुर जा रहा था जब उसकी स्कूटी पुलिया के पास से गुजर रही थी उसी दौरान दो अज्ञात बदमाश बाइक पर बैठकर आए और कट्टा अड़ाकर व्यापारी का 70 हजार रुपये से भरा बैग लूट ले गए। इसके साथ एक फाइल भी लूट ले गए । जिसकी रिपोर्ट पर से पुलिस ने अज्ञात दो बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया है। लूट के आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पिछले एक सप्ताह में लूट की यह तीसरी घटना है।
कट्टा दिखाकर अज्ञात आरोपित 70 हजार रुपये और एक फाइल लूट ले गए