खराब सड़कों की लिस्ट में टॉप पर आएंगी दतिया की सड़कें

दतिया। शहर की ठंडी सड़क, उनाव रोड सहित शहर की तमाम सड़कें बदहाली का दंश झेल रही है। इसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है। आए दिन इन सड़कों पर सफर करने वाले कई लोग काल के गाल में समां चुके हैं। शहर की खराब सड़कों के चलते लोग अब बीमार तक पड़ने लगे है। इन सड़कों से उड़ने वाली धूल लोगों को बीमार कर रही है।


कहां बदहाल सड़कें ठंडी सड़क


शहर की उत्कृष्ट सड़कों में शामिल ठंडी सड़क बीते 10 सालों से उत्कृष्ट सड़क बनने का इंतजार कर रही है। शहर को जिला अस्पताल के जोड़ने वाली यह प्रमुख सड़क है। जानकारी के अनुसार बीते 2013 तक इस सड़क का निर्माण कार्य पीडब्ल्यूडी द्वारा करवाया जा रहा था। वहीं साल 2013 के बाद इसकी जिम्मेदार नपा ने थीम रोड बनाने के रूप में ली। थोड़ा थोड़ा जो निर्माण हो रहा था वही भी साल 2018 के बाद से पूरी तरह बंद होगया। बताया जा रहा है कि ठेकेदार ने 69 लाख रुपए का भुगतान न होने पर सड़क का काम रोक दिया था, जो कि अभी तक चालू नहीं हो पाया है।


 

दो साल में तीन बार बनी सड़क फिर भी बदहाल


गौरतलब है कि उनाव रोड भी साल 2013 में ही पीडब्ल्यूडी से नपा के पास आई थी। जिसके बाद साल 2015 से 2017 के बीच इस सड़क का तीन बार निर्माण करवाया गया। लेकिन घटिया निर्माण की कहानी यह रोड आज तक दे रहा है। और बदहाली की कहानी बयां कर रहा है। आपको बता दें कि यह वही सड़क है जिस पर कुछ समय पूर्व एक महिला सड़क के गड्ढों में बाइक से गिर गई थी। इसकी मृत्यु हो गई थी। इसके बाद भी नपा प्रशासन की नींद नहीं टूटी है।


 

दस सालों से नहीं बना एंकाकी मार्ग


ट्रैफिक व्यवस्था को सही करने के लिए राजगढ़ चौराहे, मुड़ियन कुआ, पठठा पुरा के जरिए टाउन हॉल तक एकांकी मार्ग बनाया गया था। लेकिन दस साल पहले गिरी आरसीसी की सड़कें डालने के बाद जिम्मेदार विभाग इस मार्ग की सुध लेना ही भूल गया। मार्ग की हालत यह है कि एक साथ दो वाहन निकलने तक में परेशानी होती है। लगभग 500 मीटर के इस टुकड़े में 1-1 फिट के गड्ढे हो चुके हैं। इन पर विभाग का ध्यान ही नहीं है। इसका खामियाजा आमजनता को भुगतना पड़ रहा है।


सड़कों के सुधार का कार्य शुरू हो चुका है। जल्दी ही मार्गों की हालत में सुधार किया जाएगा। इससे आमजन को परेशानी का सामना न करना पड़ें।


अमजद गनी सीएमओ दतिया।


Popular posts
कोरोनावायरस / ये राहत कहीं मुसीबत न बन जाए... 500 रुपए खाते में आने की खबर सुनते ही बैंकों के बाहर लग गई लंबी लाइन
कोरोना से राजधानी बंद / भोपाल में आज से टोटल लॉकडाउन; सिर्फ मेडिकल स्टोर और दूध पार्लर खुले, सुबह से सड़कों पर सन्नाटा
कोरोना वायरस / दरगाह में छिपकर पार्टी करने वाले छह लोग और 11 जमातियों के सैंपल जांच के लिए भेजे प्रतीकात्मक फोटो
Image
लियर में लॉकडाउन / जन्मदिन मना रहे लोगों को समझाने पहुंची प्रशासन की टीम पर हमला; तहसीलदार समेत कई पुलिस कर्मी घायल
Image
ग्वालियर / कोरोना के लक्षण, डॉक्टरों ने दवा देकर घर भेजा, दो घंटे बाद मौत
Image