अशोकनगर। नईसराय थाने के अंतर्गत ग्राम कांकडा निवासी नर्मदीबाई पति छोटेराम अहिरवार को सर्पदंश की शिकायत के बाद जिला अस्पताल लाया गया है। जहां उपचार करा रही महिला एवं उसके परिवारजनों ने बताया कि वह खेत में धना की फसल को काट रही थी। इसी दौरान एक सर्प ने डस लिया। जिसकी शिकायत होने पर ग्राम करख्या दवाई खिलाने के लिए ले गए। दवाई खिलाने के बाद उसे घर ले गए। जब पैर में सूजन होने लगी तब उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए है जहां उपचार किया जा रहा है।