अंबिकापुर । कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने देश व्यापी अभियान चल रहा है। एक ओर जहां भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर न जाने की समझाइश दी जा रही है, दूसरी ओर अंबिकापुर के कलाकेंद्र मैदान में शनिवार को मां महामाया कप क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल और फाइनल मैच के दौरान भीड़ उमड़ी। प्रतियोगिता के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि कोरोना वायरस के चर्चा के बीच उमड़ी भीड़ इस बात का गवाह है कि अंबिकापुर शहर में क्रिकेट से लोगों का जुड़ाव है। स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कोरोना वायरस को लेकर डरने की नहीं, सतर्क और जागरूक रहने प्रेरित किया।
एक ओर देशभर में कोरोना वायरस को लेकर बचाव के तरीके बताए जा रहे हैं। लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कोरोना वायरस की देश भर में हो रही चर्चा के बीच अंबिकापुर शहर में इसका कोई प्रभाव देखने को नहीं है। लोग निश्चिंत हैं और किसी की दिनचर्या में कोई बदलाव भी नहीं देखा जा रहा है। शनिवार को मां महामाया कप टेनिस बाल अंतर्राज्जीय क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-2 के दोनों सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेला गया। सुबह लगभग 10 बजे से मैच आरंभ हो गए थे और समापन समारोह आयोजित होते तक शाम के छह बज चुके थे। पूरे दिन कलाकेंद्र मैदान खेल प्रेमियों से खचाखच भरा रहा। समापन समारोह में मंत्री टीएस सिंहदेव शामिल हुए। भीड़ देखकर उत्साहित स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर चिंता जरूर करिएगा, लेकिन डरिएगा नहीं। उन्होंने कहा कि आम जनमानस को सिर्फ जागरूक रहने की जरूरत है। यदि संदेह हो तो नियमानुसार परीक्षण करा लिया जाना चाहिए और उस संदेह को भी दूर कर लेने की जरूरत है। उधर जिला प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। कलेक्टर डा. सारांश मित्तर के निर्देशानुसार कोरोना वायरस से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक हो सकें। सीएमएचओ डा. पीएस सिसोदिया ने बताया है कि कोरोना वायरस से पीड़ित रोगियों की पुष्टि दिल्ली, आगरा, केरल एवं तेलंगाना में हो चुकी है। इस कारण कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने, लक्षण एवं चिन्ह की पहचान करते हुए कारगर कदम उठाने की आवश्यकता है।
सांस लेने में तकलीफ पर करा लें जांच-
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सभी प्राथमिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को अलर्ट जारी किया गया है। कोरोना के प्रारंभिक लक्षणों में सर्दी, खांसी, बुखार, सिर दर्द, गले में खरास एवं उपचार न मिलने पर निमोनिया ब्रोंकाइटिस, सांस लेने में तकलीफ इत्यादि हो सकती हैं। इसके फैलने के प्रमुख कारण संक्रमित व्यक्ति के खांसने और छींकने से हवा द्वारा संक्रमण, संक्रमित व्यक्ति के निकट संपर्क से छूने एवं हाथ मिलाने से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद आंख या नाक को छूने से भी यह वायरस फैलता है।
इन उपायों से बचा जा सकता है बीमारी से-
सीएमएचओ डा. पीएस सिसोदिया ने बताया कि संक्रमण से बचाव हेतु व्यक्ति के निकट में आने से बचें, अपने हाथ साबुन से बार-बार धोते रहे, सामग्रियों के संपर्क में आने के बाद आंख या नाक को छूने से बचें। सामान्य सर्दी, खांसी, बुखार आने पर तत्काल चिकित्सक की सलाह ले, घर में आराम करें, भीड़-भाड़ वाले इलाके जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि सार्वजनिक जगह जाने से बचें। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि खांसते छींकते समय रूमाल का उपयोग किया जाए, हाथ मिलाने से बचें।
विदेश से आए व्यक्ति की जांच पर जोर-
सीएमएचओ डा. पीएस सिसोदिया ने बताया कि कोई भी व्यक्ति जो विदेश गया हो एवं गांव या मोहल्ले में अभी आ रहा हो तो उसकी सूचना तत्काल जिला चिकित्सा प्रबंधन इकाई अंबिकापुर को दें। सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, मितानिनों तथा आमजनों को भी प्रशासन द्वारा निर्देशित किया गया है कि सभी बाहर से यात्रा से आये हुए व्यक्तियों पर किसी प्रकार से संदेह होने अथवा लक्षण मिलने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में सूचना प्रेषित कर आवश्यक जांच कार्रवाई सुनिश्चित करें।