कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिले में लोगों को किया अलर्ट

अशोकनगर । कोरोना वायरस को लेकर अशोकनगर जिले में एक ओर जहां जिला अस्पताल में 5 बिस्तर के वार्ड का निर्माण किया गया है वहीं दूसरी ओर चंदेरी में अन्य देशों से आने वाले पर्यटकों को लेकर भी सर्तकता बरती जा रही है जिसके लिए जिला मुख्यालय पर नर्सिंग कॉलेज में एक वार्ड का निर्माण किया गया है जहां सिर्फ विदेशी पर्यटकों को ही रखा जाएगा। अभी तक जिले में कोरोना वायरस से संबंधित एक भी मरीज सामने नहीं आया है। न ही किसी तरह के कोई लक्षण पाए गए हैं। जिले में मप्र शासन के प्रमुख सचिव और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश के बाद कलेक्टर डॉ. मंजू शर्मा ने जिले के समस्त विभागों के अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं कि शासन से प्राप्त निर्देशों का पालन किया जाए। जिसमें कहा गया है कि जिले में 31 मार्च तक स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखने, सिनेमा हॉल तथा मैरिज हाल को 31 मार्च तक बंद करने, सार्वजनिक पुस्तकालयों, वाटर पार्क, जिम तथा स्वीमिंग पूल्स एवं आंगनवाड़ियों को 31 मार्च तक बंद किया जाए। कर्मचारियों की बायोमैट्रिक उपस्थिति को भी 31 मार्च तक बंद रखा जाए। आधिकारिक यात्रा, प्रशिक्षण तथा सार्वजनिक समारोहों को 31 मार्च तक स्थिगित रखने के आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने धार्मिक समारोह का आयोजन कम से कम करने के लिए सभी धार्मिक संस्थाओं से आग्रह किया है।


 

जिला जेल में जागरूकता अभियान चलाया और 500 मास्क विभाग प्रमुख को दिए


इस वायरस से बचने और जागरूकता को लेकर पिछले दिनों करीला मेले में भी जागरूकता दिखाई गई थी। अशोकनगर जिला अस्पताल में एक आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है। साथ में सर्दी, खांसी और जुकाम के आने वाले रोगियों के लिए भी अलग से डाक्टरों की व्यवस्था की गई है। एक से अधिक लोगों के रहने पर इस तरह के वायरस का संक्रमण हो सकता है जिसे लेकर सतत जागरूकता के चलते मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा जसराम त्रिवेदिया ने जिला जेल में कैदियों को समझाइस दी और बचाव के संसाधनों से अवगत कराया। इस दौरान कहा गया कि उनके पास में रह रहे सर्दी, जुकाम जैसे रोगों से दूर रहा जाए। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग का नियम है कि कहीं भी भीड़ न हो। जिले में अब तक 5 हजार मास्क आ चुके हैं। जेल प्रबंधन को 500 मास्क प्रदान किए गए हैं जिनका उपयोग कैदियों के हित में किया जाए।


 

राशन की दुकानों, विद्युत उपभोक्ता केंद्र और बस स्टैंड पर नहीं दिखे इंतजाम


कलेक्टोरेट कार्यालय अशोकनगर में भी प्रवेश द्वार के बाहर और अंदर बड़े-बड़े पेम्पलेट लगाए गए है जिसमें नमस्ते करने का जिक्र किया गया है। अशोकनगर के रेलवे स्टेशन पर भी कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता के लिए सामग्री लगाई गई है लेकिन यहां किसी तरह की जागरूकता का कोई अभियान नजर नहीं आया। जिले में राशन की दुकानों पर सामग्री लेने के लिए पहुंचने वाले उपभोक्ताओं को इस तरह के वायरस से बचने और सर्तक रहने के लिए जिला आपूर्ति विभाग में किसी तरह के कोई आदेश न तो अधिकारियों को मिले और न ही इस तरह की जागरूकता के कोई संदेश इन दुकानों पर लगाए गए। बिजली कंपनी के कार्यालय में बिजली उपभोक्ता बिजली बिलों की राशि जमा करने के लिए कतारों में नजर आए। वहां भी इस तरह का कोई एहतियात नजर नहीं आया। जिले में शासन के निर्देश के बाद भी कोचिंग सेंटर संचालित है। इन पर कोई रोक नहीं लगाई गई। इसी तरह कृषि उपज मंडी, बस स्टैंड में भी जागरूकता का कोई अभियान देखने नहीं मिला।


Popular posts
कोरोनावायरस / ये राहत कहीं मुसीबत न बन जाए... 500 रुपए खाते में आने की खबर सुनते ही बैंकों के बाहर लग गई लंबी लाइन
कोरोना से राजधानी बंद / भोपाल में आज से टोटल लॉकडाउन; सिर्फ मेडिकल स्टोर और दूध पार्लर खुले, सुबह से सड़कों पर सन्नाटा
कोरोना वायरस / दरगाह में छिपकर पार्टी करने वाले छह लोग और 11 जमातियों के सैंपल जांच के लिए भेजे प्रतीकात्मक फोटो
Image
लियर में लॉकडाउन / जन्मदिन मना रहे लोगों को समझाने पहुंची प्रशासन की टीम पर हमला; तहसीलदार समेत कई पुलिस कर्मी घायल
Image
ग्वालियर / कोरोना के लक्षण, डॉक्टरों ने दवा देकर घर भेजा, दो घंटे बाद मौत
Image