कोरोना वायरस से बिमार हुआ गोस्त व्यापार

दतिया। कोरोना वायरस को असर केवल आमजन पर ही नहीं बल्की गोस्त व्यापार पर भी देखने को मिल रहा है। महज 15 दिनों गोस्त व्यवसाय में 25 से 30 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। एक तरफ जहां लोग कोरोना के प्रति जागरुक हो रही है। तो वहीं दूसरी तरफ मांसाहार से दूरियां बनाते जा रहे है।


अन्य व्यवसाय की तरह गोस्त व्यवसाय पर भी कोरोना वायरस की पकड़ दिखने लगी है। गोस्त मंडी की तरफ लोगों का आना जाना कम सा हो गया है। व्यापारियों से बातचीत के दौरान पता चला कि महज 15 दिनों में ही पीक पर चल रहे। गोस्त व्यसाय में लगभग 30 प्रतिशत की गिरावट आई है। गोस्त मंडी में लगभग 15 से 20 दुकाने है।ं इसमें सबसे अधिक कम मुर्गे की कीमत नजर आ रही है। अमूमन देखा जाता है कि किसी चीज की कमी होने पर दाम बढ़ जाते हैं लेकिन यहां तो उल्टा ही देखने को मिल रहा है। यहां तो माल कम होने पर भी कीमत घट रही है।


 

बेहद कम बिक रही मछली


शहर में मछली का व्यवसाय करने वाले लक्षमण रायकवार ने बताया कि लोग अब मछली को बेहद कम पंसद कर रहे है। उनका कहना है, कि कुछ दिन पहले तक जो मछली लगभग 200 रुपये किलो बिक रही थी। वर्तमान में वह 120 से 160 रुपये किलो बिक रही है। इससे बाजार पर भी गहरा असर देखने को मिल रहा है।


30 से 40 प्रतिशत मुर्गे की कीमतों में गिरावट


गोस्त मंडी में मुर्गे का व्यापार करने वाले राजू चिकशाप के संचालक ने बताया कि मुर्गे की कीमतों में भी खासी गिरावट आई है। एक हफ्ते में लगभग 90 से 100 किलो मुर्गे बिकता था लेकिन वर्तमान में यह बिक्री 50 से 60 किलो पर आ गई है। वहीं कीमतों में भी कुछ दिन पहले तक मुर्गा 180 रुपए किलो बिक रहा था। वर्तमान में वह 120 रुपए किलो की कीमत पर आ गया है। वहीं अंड की कीमत में भी गिरावट देखने को मिल रही है। 6 रुपये प्रति नग की जगह इसकी कीमत अब 4 रुपए प्रति नग हो गई है।


 

बकरे में आई स्थिरता


बकरा बेचने वाले काले भाई ने बताया कि इन दिनों मार्केट डाउन है लेकिन बकरे का भाव बड़ा हैं। चूकिं बकरे पर वायरस का कोई प्रभाव नहीं है लेकिन बकरा का माल नहीं आने से बाजार में स्थिरता आई है।


Popular posts
कोरोनावायरस / ये राहत कहीं मुसीबत न बन जाए... 500 रुपए खाते में आने की खबर सुनते ही बैंकों के बाहर लग गई लंबी लाइन
कोरोना से राजधानी बंद / भोपाल में आज से टोटल लॉकडाउन; सिर्फ मेडिकल स्टोर और दूध पार्लर खुले, सुबह से सड़कों पर सन्नाटा
कोरोना वायरस / दरगाह में छिपकर पार्टी करने वाले छह लोग और 11 जमातियों के सैंपल जांच के लिए भेजे प्रतीकात्मक फोटो
Image
लियर में लॉकडाउन / जन्मदिन मना रहे लोगों को समझाने पहुंची प्रशासन की टीम पर हमला; तहसीलदार समेत कई पुलिस कर्मी घायल
Image
ग्वालियर / कोरोना के लक्षण, डॉक्टरों ने दवा देकर घर भेजा, दो घंटे बाद मौत
Image