कोरोना वायरस से डरें नहीं, किन्तु सावधानी जरूर बरतें : उदयपुरिया

दतिया। कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं हैं, किन्तु सावधानी जरूर बरती जाए। इसकी कोई दवा नहीं होने के कारण बचाव ही इसका उपचार है। जिला अस्पताल में शनिवार को संपन्ना हुई मीडिया एडवोकेसी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकरी डॉ. एसएन उदयपुरिया ने कहा कि लोक स्वास्थ्य विभाग ने इसकी तैयारी कर रखी है।


इस मौके पर डॉ. डीके सोनी ने कोरोना वायरस की जानकारी देते हुए कहा कि इसके प्रति लोगों के मन में कोई डर नहीं होना चाहिए। वहीं इसके बारे में पूरी जानकारी रखना और इसके बचाव के लिए सावधानियां बरतना आवश्यक है। डॉ. सोनी ने बताया, कि जिला अस्पताल समेत जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों में ऐहतियातन इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि अगर इस कोरोना वायरस से संक्रमित कोई मरीज मिलता है, तो हमारी पूरी तैयारी है, हम संभाल लेंगे।


डॉ. सोनी ने कहा, कि तेज बुखार, खांसी, श्वांस लेने में तकलीफ या श्वांस चलना आदि उपरोक्त में से कोई समस्या प्रकट होती है। तुरंत नजदीक की शासकीय स्वास्थ्य संस्था में जाकर जांच कराएं व चिकित्सक की सलाह लें। कोरोना वायरस से बचाव के लिए व्यक्तिगत साफ.सफाई पर ध्यान रखा जाए। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज से डॉ. प्रदीप शुक्ला, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. डी.के. गुप्ता, मेडिकल कॉलेज से डॉ. मनोहर भाटिया, डॉ. हेमंत मंडेलिया, डॉ. जय भारत सिंह, मनोज कुमार गुप्ता एवं विनोद कुमार गुप्ता उपस्थित थे।


Popular posts
कोरोनावायरस / ये राहत कहीं मुसीबत न बन जाए... 500 रुपए खाते में आने की खबर सुनते ही बैंकों के बाहर लग गई लंबी लाइन
कोरोना से राजधानी बंद / भोपाल में आज से टोटल लॉकडाउन; सिर्फ मेडिकल स्टोर और दूध पार्लर खुले, सुबह से सड़कों पर सन्नाटा
कोरोना वायरस / दरगाह में छिपकर पार्टी करने वाले छह लोग और 11 जमातियों के सैंपल जांच के लिए भेजे प्रतीकात्मक फोटो
Image
लियर में लॉकडाउन / जन्मदिन मना रहे लोगों को समझाने पहुंची प्रशासन की टीम पर हमला; तहसीलदार समेत कई पुलिस कर्मी घायल
Image
ग्वालियर / कोरोना के लक्षण, डॉक्टरों ने दवा देकर घर भेजा, दो घंटे बाद मौत
Image