अशोकनगर । जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋ षभदेव स्वामी का जन्म जयंती महोत्सव अतिशय क्षेत्र थूबोनजी में विविध कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। जहां 30 फीट ऊंची भगवान ऋ षभदेव की प्रतिमा का 108 कलशों से अभिषेक किया गया। इस मौके पर भगवान की शांतिधारा के आयोजन हुए। इस दौरान भगवान ऋ षभदेव के द्वारा मानवता सभ्यता के अस्तित्व के लिए दिए गए अषि, मषि, कृषि, विद्या, वाणिज्य और शिल्प के उपदेश पर चर्चा की गयी। इस मौके पर कोरोना वायरस से संसार को मुक्ति मिले इस आशय की भी भावना भायी गई। जिले के सबसे बड़े जैन दर्शन के तीर्थ क्षेत्र दर्शनोदय अतिशय क्षेत्र थूबोनजी में कमेटी के प्रचारमंत्री विजय धुर्रा ने कहाकि मुनिश्री सुधा सागर जी महाराज ने आज के दिन को तीर्थ दिवस घोषित किया है। हम सब कोरोना वायरस से संसार के सभी जीवों की रक्षा हो और सभी रोगी रोक मुक्त हो भंय का वातावरण समाप्त हो सभी लोगों की खुशी वडे इस भावना से आज भगवान की महा शांतिधारा करने जा रहे हैं। इस शांतिधारा का सौभाग्य संजय कुमार मनीष कुमार आगरा, लालाराम संतोष कुमार करैया, सनतकुमार विदिशा को प्राप्त हुआ। इस मौके पर 108 रिद्दी मंत्रों के साथ महामस्तिकाभिषेक किया गया। महाशांति धारा धनकुमार बल्ला व लालू जैन के श्रीमुख से की गई। इसी प्रकार शहर के सुभाषगंज जैन मंदिर में भी भगवान आदिनाथ स्वामी की पूजा-अर्चना के साथ अभिषेक का आयोजन किया गया और शांति विधान का आयोजन हुआ। इस मौके पर भक्तांबर महामंडल विधान का आयोजन भी किया गया।
कोरोना वायरस से मुक्ति दिलाने के लिए थूबोनजी में की शांतिधारा