मारपीट की घटनाओं के दो मामले दर्ज

अशोकनगर। जिले के ईसागढ़ थाने के अंतर्गत दो पक्षों में मारपीट के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर से एक-दूसरे के विरुद्ध मारपीट के मामले दर्ज किए है। एक पक्ष की ओर से सुरेश पिता भंवरलाल राठौर उम्र 54 साल निवासी ईसागढ़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्रदीप, रामनारायण, पवन, सचिन, जगदीश, नीरज, रोहित, अरूण, संजय, देवीचरण ने सामूहिक रूप से एकराय होकर उससे मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। उधर देवीचरण पिता मथुरालाल राठौर उम्र 48 साल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सुरेश राठौर, गौरव, अर्जुन राठौर निवासी ईसागढ़ ने उससे मारपीट की। उसकी दुकान में तोड़फोड की व जान से मारने की धमकी दी।