अशोकनगर। जिले के पिपरई थाने के अंतर्गत एक 35 वर्षीय बेबा महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह जब अपने गांव पर थी तभी कैलाश राजपूत व जीवन राजपूत निवासी आमखेडा थाना आरोन जिला गुना उसे अपनी मोटरसाइकिल पर जबरदस्ती बिठाकर ले गए और शासकीय नाले के पास जीवन ने दुराचार किया। मुझे व मेरे बच्चों को जान से मारने की धमकी दी गई। जिसके बाद पुलिस ने धारा 366, 376-2 एन का मामला दर्ज किया है।
महिला से दुराचार, दो लोगों पर मामला दर्ज