मेला रंगमंच पर हुआ ऑर्केस्ट्रा का आयोजन

भांडेर । भांडेर में चल रहे मेला श्रीरामलीला रंगमंच पर शुक्रवार को ऑर्केस्ट्रा का आयोजन हुआ। झांसी की ऑर्केस्ट्रा पार्टी कलाकारों ने नृत्य, हास्य आदि की प्रस्तुतियां दी। आयोजन के दौरान हल्की बारिश होने से कुछ समय के लिए व्यवधान जरूर पड़ा लेकिन बारिश के जल्दी ही थमने के बाद कार्यक्रम पुनः शुरू हो गया। कार्यक्रम देखने-सुनने काफी संख्या में महिला-पुरुषों के अलावा बड़ी संख्या में युवा पहुंचे। हास्य कलाकार गोविंद सिंह गुल ने हास्य रचनाएं सुनाकर श्रोताओं को खूब हंसाया। अन्य कलाकारों द्वारा गीतों की धुन पर आकर्षक नृत्य की प्रस्तुतियां दीं गई। विशेषकर बॉलीवुड के मशहूर हास्य अभिनेता महमूद पर फिल्माया गया गीत 'हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं को सुनकर श्रोता झूम उठे।