मेरठ में सपा नेता व दूल्हे ने किया फायर, फिरोजाबाद में फोटाग्राफर की गोली लगने से मौत

ललितपुर / सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट की तमाम बंदिशों के बावजूद शादी समारोह में हर्ष फायरिंग जारी है। इसकी बानगी यूपी के तीन शहरों में देखने को मिली। मेरठ में सपा शासनकाल में एससी/एसटी आयोग के उपाध्यक्ष रहे मुकेश सिद्धार्थ का दूल्हे के साथ फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वहीं, फिरोजाबाद में गोली लगने से फोटोग्राफर की मौत हो गई। ललितपुर में दूल्हे के साथ जा रही बारात में भी हर्ष फायरिंग हुई। एक युवती ने अपने हाथों से फायर किया। 


मेरठ: साइबर सेल की टीम जांच में जुटी
सपा नेता मुकेश सिद्धार्थ बग्गी पर चढ़कर दूल्हे और एक अन्य युवक के साथ फायरिंग करते नजर आए। तीनों ने दूल्हे के साथ दनादन गोलियां चलाईं। पुलिस पड़ताल करने में जुटी है कि, वीडियो कहां का है? एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि मुकेश सिद्धार्थ का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसकी पहचान करने के लिए साइबर की टीम लगाई है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज होगा। 


फिरोजाबाद: विवाद के बाद युवक ने किया फायर
थाना खैरगढ़ क्षेत्र के केशपुरा गांव में गुरुवार रात बारात आई थी। आरोप है कि, सत्येंद्र नाम के युवक के साथ फोटोग्राफर 22 वर्षीय रोहित का किसी बात पर विवाद हो गया। इसी बीच सत्येंद्र ने उस पर फायर झोंक दिया। गोली रोहित के अलावा एक अन्य युवक को भी लगी। आनन फानन में दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया। वहीं, वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने बताया कि, हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। 



ललितपुर: युवक के साथ युवती ने भी किया फायर
बीते बुधवार की रात नई बस्ती चौकी इलाके में स्थित ललित पैलेस रिजॉर्ट में शादी समारोह था। बानपुर थाना क्षेत्र के सुनवाहा गांव निवासी जगभान सिंह की बेटी की शादी थी। गांधीनगर नई बस्ती से बारात आई थी। रात 10 बजे बाराती नाचते हुए पैलेस जा रहे थे। तभी एक अज्ञात पुरुष व महिला द्वारा पिस्टल से हर्ष फायरिंग की गई। उपनिरीक्षक सतीश कुमार कुशवाहा ने बताया कि, घटनाक्रम का वीडियो वायरल है। जिसका संज्ञान लेकर अज्ञात लोगों ने केस दर्ज किया गया है। एसपी एमएम बेग ने बताया कि, हर्ष फायरिंग करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है। कठोर कार्रवाई की जाएगी। 


Popular posts
कोरोनावायरस / ये राहत कहीं मुसीबत न बन जाए... 500 रुपए खाते में आने की खबर सुनते ही बैंकों के बाहर लग गई लंबी लाइन
कोरोना से राजधानी बंद / भोपाल में आज से टोटल लॉकडाउन; सिर्फ मेडिकल स्टोर और दूध पार्लर खुले, सुबह से सड़कों पर सन्नाटा
कोरोना वायरस / दरगाह में छिपकर पार्टी करने वाले छह लोग और 11 जमातियों के सैंपल जांच के लिए भेजे प्रतीकात्मक फोटो
Image
लियर में लॉकडाउन / जन्मदिन मना रहे लोगों को समझाने पहुंची प्रशासन की टीम पर हमला; तहसीलदार समेत कई पुलिस कर्मी घायल
Image
ग्वालियर / कोरोना के लक्षण, डॉक्टरों ने दवा देकर घर भेजा, दो घंटे बाद मौत
Image