अशोकनगर । स्थानीय चौधरी मैरिज गार्डन पर माहौर क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सामाजिक गतिविधियों पर चर्चा की गई। जिनमें सामाजिक एकता, सदभाव और संगठन को गति प्रदान करने पर विचार-विमर्श किया गया। उपस्थितजनों की मौजूदगी में समाज के अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से मोनू सोनी अमरोद वालों को चुना गया है। इस मौके पर उपस्थितजनों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है तथा कार्यकारिणी गठित कर एक जिला स्तरीय सम्मेलन बुलाए जाने का भी आव्हान किया गया है।
मोनू सोनी माहौर क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष चुने गए