मुंबई से घर आ रहे युवक ने 181 पर शिकायत दर्ज कराई, जिला अस्पताल में जाकर कराई जांच

अशोकनगर । मुंबई के कॉलेज में अध्ययनरत छात्र अपने घर अशोकनगर आ रहा था। तभी उसे खुद के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका हुई। इस पर युवक ने सीएम हेल्पलाइन नम्बर 181 पर शिकायत दर्ज कराई। शहर पहुंचकर वह जिला अस्पताल उपचार कराने के लिए पहुंचा। युवक की शिकायत के बाद जांच पड़ताल की गई। डॉ.मनीष चौरसिया ने बताया कि युवक इस तरह के वायरस की बीमारी से डर गया था उसमें इस तरह के कोई लक्षण नहीं पाए गए। एहतियात के तौर पर उसे घर पर ही 7 दिनों तक रहने की सलाह दी गई है। जिला अस्पताल अशोकनगर में अब तक एक भी कोरोना वायरस का मरीज पॉजिटिव रूप से सामने नहीं आया है। दो दिन से जिला अस्पताल में सर्दी, जुकाम, बुखार व खांसी के शिकायत के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। जिला अस्पताल में प्रतिदिन दोगुनी संख्या में मरीज पहुच रहे हैं। 17 मार्च को ओपीडी में मरीजों की संख्या 815 रही जबकि 16 मार्च को मरीजों की संख्या 955 रही जबकि आम तौर पर यह संख्या 500 से 600 के बीच रहती है। 14 मार्च को 506 मरीज जिला अस्पताल में पहुंचे थे। जिला अस्पताल के मेडिकल रोग विशेषज्ञ डॉ.मनीष चौरसिया ने बताया कि जितने भी मरीज जिला अस्पताल में आ रहे हैं उनमें 70 प्रतिशत मरीज सर्दी, जुकाम, खांसी और बुखार से पीड़ित हैं। इन सभी का उपचार किया जा रहा है। नागरिकों को सलाह दी गई है कि वह कोरोना वायरस जैसी बीमारी से बचने के लिए सर्दी, जुकाम व खांसी होने के दौरान अपने मुंह पर कपडे का उपयोग करें। लोगों से वह दूरी बनाकर रखें।


Popular posts
कोरोनावायरस / ये राहत कहीं मुसीबत न बन जाए... 500 रुपए खाते में आने की खबर सुनते ही बैंकों के बाहर लग गई लंबी लाइन
कोरोना से राजधानी बंद / भोपाल में आज से टोटल लॉकडाउन; सिर्फ मेडिकल स्टोर और दूध पार्लर खुले, सुबह से सड़कों पर सन्नाटा
कोरोना वायरस / दरगाह में छिपकर पार्टी करने वाले छह लोग और 11 जमातियों के सैंपल जांच के लिए भेजे प्रतीकात्मक फोटो
Image
लियर में लॉकडाउन / जन्मदिन मना रहे लोगों को समझाने पहुंची प्रशासन की टीम पर हमला; तहसीलदार समेत कई पुलिस कर्मी घायल
Image
ग्वालियर / कोरोना के लक्षण, डॉक्टरों ने दवा देकर घर भेजा, दो घंटे बाद मौत
Image