महारागंज / उत्तरप्रदेश में नेपाल सीमा से सटे महराजगंज में स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस को लेकर अर्लट पर है। बुधवार को सोनौली बॉर्डर पर 6 जापानी पर्यटकों को भारत आने की अनुमति नहीं दी गई, सभी को वापस नेपाल भेज दिया गया। कैंप में 223 विदेशी नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। ये सभी म्यांमार, थाईलैंड और नेपाल के थे। स्वास्थ्य निदेशालय के संयुक्त निदेशक डॉ. विकास सिंगल और डॉ. राजेश गुप्त ने हेल्थ कैंप में जांच कर रही टीम को जरूरी निर्देश दिए।
वहीं, जिलाधिकारी उज्जवल कुमार ने भी हेल्थकैंप का निरीक्षण किया, उन्होंने कहा- ''कोरोना वायरस को लेकर लोगों को लगातार जागरुक किया जा रहा है। सीमा से लगे हर गांव में बीमारी को लेकर लोगों से सावधान रहने के लिए अपील की गई है।''
वीजा ऑन अराइवल की सुविधा फिलहाल बंद
इमिग्रेशन विभाग के अधिकारियों ने 6 जापानी पर्यटकों को सोनौली बार्डर पर रोकने की वजह बताई। उन्होंने कहा- ''कोरोनावायरस ने जापान को भी अपनी चपेट में ले लिया है। खतरे को देखते हुए भारत ने दक्षिण कोरिया और जापान के लोगों के लिए वीजा ऑन अराइवल की सुविधा बंद कर दी है।