दतिया। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. रामजी खरे के नेतृत्व में, जिला मंत्री राकेश भार्गव, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामशरण कौरव, रमाकांत श्रीवास्तव के दल ने भांडेर तहसील के ओला पीड़ित ग्रामों डोड़, तालगांव, स्योरा, पड़री, कर्रा, खानपुरा आदि ग्रामों का दौरा किया। किसानों से ओलों के कारण हुई क्षति पर चर्चा की। किसानों ने बताया कि अभी तक जिला प्रशासन की ओर से कोई मुआवजा राशि की सूचना प्राप्त नहीं हुई। वहीं वास्तविक नुकसान तो मौसम साफ होने के लगभग 10 से 15 दिन बाद ही समझ में आता है। डॉ. खरे ने एक बार मौसम साफ होने पर पुनः सर्वे कराकर वास्तविक क्षति का मूल्यांकन करते हुए किसानों को उचित मुआवजा राशि दिलाने की जिला प्रशासन एवं मध्य प्रदेश सरकार से मांग की है।
ओला पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग