अंबिकापुर । ऑटो का इंतजार कर रही युवती का मोबाइल फोन अज्ञात स्कूटी सवार लूटकर भाग निकला। जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खंताडांड निवासी कीर्ति कुजूर ने बताया कि वह पिछले पांच माह से शंकरघाट अंबिकापुर में किराए के कमरे में रहकर हनुमान मंदिर, स्कूल रोड में पूजा सामग्री दुकान में कार्य करती है। चार मार्च की शाम को दुकान से काम करके ऑटो से बंगाली चौक पहुंची, वहां से शंकरघाट जाने के लिए दूसरे ऑटो के आने का राह देख रही थी। इसी दौरान रात करीब नौ बजे काले रंग की स्कूटी में एक व्यक्ति प्रतापपुर चौक की तरफ से आया और हाथ में रखे मोबाइल को लूटकर शंकरघाट की ओर भागने लगा। वह चिल्लाते कुछ दूर तक उसके पीछे दौड़ी लेकिन वह तेजी से भाग निकला। रात होने के कारण वह स्कूटी का नंबर भी नहीं देख पाई। लूटी गई मोबाइल की कीमत 10 हजार रुपये बताई जा रही है। इसकी जानकारी वह अपने किराए के मकान में पहुंचने के बाद बगल में रहने वाले किराएदार जितेंद्र गुप्ता को दी। रिपोर्ट पर पुलिस ने लूट का मामला दर्ज किया है।
ऑटो का इंतजार कर रही युवती से स्कूटी सवार ने लूटा मोबाइल