रघुनाथपुर । जिला पंचायत सरगुजा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मधु सिंह ने कहा कि लुंड्रा विकासखंड के गंगापुर ग्राम पंचायत को आदर्श ग्राम बनाने हम सब सामूहिक जिम्मेदारी के साथ काम करेंगे। लुंड्रा का हर पंचायत मॉडल बने इस दिशा में हम काम करेंगे तभी हमारे निर्वाचित होने का सही आकलन नागरिक कर सकेंगे। यदि पूरे विश्वास और उम्मीदों के साथ हमें जनपद व जिला पंचायत में लोगों ने बिठाया है तो उनके विश्वास पर हमें खरा उतरना होगा। ग्राम विकास की नींव रखने हर जनप्रतिनिधि खुद से आगे आए अपने स्तर पर जो हो सकें उसे करें, तभी ग्राम विकास की अवधारणा सफल होगी। जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह लुंड्रा विकासखंड के ग्राम पंचायत गंगापुर में अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पहुंची। यहां लुंड्रा जनपद अध्यक्ष गंगा राम, उपाध्यक्ष वीरभद्र सिंह व ग्राम सरपंच व जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। सरपंच श्रीमती सरिता नागेश ने पुष्प गुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत होकर अतिथियों ने भी चुनाव के बाद ग्राम को चुनावी रंग से बाहर आकर आपसी तालमेल बनाने और ग्राम को अग्रणी ग्राम पंचायत के रूप की विकसित करने के लिए ग्राम सभा में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने संकल्प लिया। जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह ने मनोरंजन भवन के लिए दो लाख देने की घोषणा। जिला पंचायत अध्यक्ष ने जनपद अध्यक्ष गंगाराम को प्रस्ताव बनाकर भेजने कहा है। लुंड्रा के जनपद उपाध्यक्ष वीरभद्र सिंह ने अपने उद्बोधन में ग्राम सभा के महत्व को प्रतिपादित करते हुए हर हाल में ग्राम के पंचों को ग्रामवासियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए उपस्थित होने और प्रस्ताव पारित कर जनपद पंचायत अध्यक्ष तक भेजने का आग्रह किया। इस अवसर पर ऊंचडीह सरपंच संजय कुमार केरकेट्टा, सचिव अनिल कुमार मिंज, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष युनूस अंसारी, उमेश मिंज, प्रदीप गुप्ता, अनवर खान, हीरो खान, साकिर अंसारी, राजकुमार नागेश, सत्येन्द्र गुप्ता, सुरेश प्रजापति, बलसाय प्रजापति, भानु प्रजापति, निर्मल सहित दर्जनों ग्रामीण व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
पंचायतों को आदर्श बनाने सभी जनप्रतिनिधि सामूहिक जिम्मेदारी लें: मधु
• OMKAR PATEL