अशोकनगर । माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा का सोमवार को विज्ञान विषय का प्रश्नपत्र था। सुबह 9 से 12 बजे तक आयोजित होने वाली इस परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्रों के बाहर छात्र अपने हाथों में मोबाइल लेकर प्रश्न पत्र आने का इंतजार करते रहे। लेकिन मोबाइल पर इस बार प्रश्न पत्र की जगह 25 नवंबर के आने वाले वैकल्पिक प्रश्नों के जवाब का इंतजार था। जैसे ही इस तरह के सादे कागज पर लिखे ओटी के जवाब आए उसके बाद ही परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों के अंदर पहुंचे। कन्या हासे स्कूल पर बनाए गए परीक्षा केंद्र पर सर्वाधिक 74 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा जिले में 43 केंद्रों पर आयोजित की गई थी जिसमें 12 हजार 788 परीक्षार्थियों को शामिल होना था जिसमें 12 हजार 139 परीक्षार्थी शामिल हुए। 649 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस परीक्षा को लेकर शहर के परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षार्थी निर्धारित समय पर 8.30 बजे पहुंच गए थे, लेकिन उनके द्वारा पूरे वर्षभर की गई पढ़ाई पर विश्वास कर और मोबाइल पर सोशल मीडिया के माध्यम से आने वाले पेपर का अधिक इंतजार था। शुरूआती तौर में यह सुना गया कि पेपर जल्द ही व्हाटसअप पर आने वाला है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। किन्तु ओटी(वैकल्पिक प्रश्नों के जवाब) के प्रश्नों के जवाब जरूर एक सादे कागज पर लिखे आए। छात्र-छात्राएं इन ओटी को देखने के बाद ही परीक्षा केन्द्रों के अंदर गए। परीक्षा केंद्रों के बाहर छात्र-छात्राओं की भीड़ रही। कई बार पुलिस के द्वारा भी उन्हें हटाने के प्रयास किए गए। ज्ञात हो कि पिछले दिनों हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षा के एक-एक प्रश्नपत्र लीक होने की खबरें भी सामने आयीं थी, लेकिन वह कार्यवाही आगे नहीं बढ़ सकी। इन बोर्ड परीक्षाओं को लेकर जिला शिक्षा विभाग के द्वारा गठित की गयी टीम भी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कई केंद्रों पर पहुंची जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी आदित्यनारायण मिश्रा, जिला शिक्षा केंद्र के परियोजना समन्वयक नीरज शुक्ला और जिला शिक्षा विभाग के एडीपीसी अनिल खंतवाल भी कई केंद्रों पर पहुंचे, लेकिन अब तक जिले में एक भी नकल का मामला सामने नहीं आया है।
परीक्षा केंद्रों के बाहर मोबाइल पर वैकल्पिक प्रश्न पत्र का इंतजार करते रहे छात्र