अशोकनगर। सेवानिवृत अधिकारी-कर्मचारी पेंशनर महासंघ की ओर से 21 मार्च को स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। किन्तु शासन द्वारा जारी किए गए आदेश में सार्वजनिक समारोहों पर 31 मार्च तक प्रतिबंध लगाया गया है तथा एक ही स्थान पर 20 से अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने पर रोक लगाई गई है जिसे देखते हुए यह कार्यक्रम निरस्त किया गया है। पेंशनर महासंघ के जिलाध्यक्ष अमरसिंह रघुवंशी ने बताया कि अब यह कार्यक्रम आगामी तिथि में आयोजित किया जाएगा।
पेंशनर महासंघ का स्थापना दिवस कार्यक्रम स्थगित