फोटोयुक्त मतदाता सूची के संबंध में बैठक संपन्न

अशोकनगर । राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेक्षक आरएस कनेरिया की अध्यक्षता में 01 जनवरी 2020 की स्थिति में नगरीय निकायों, त्रि-स्तरीय पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के पर्यवेक्षण के संबंध में बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। बैठक में कलेक्टर डॉ. मंजू शर्मा, अपर कलेक्टर डॉ.अनुज रोहतगी, डिप्टी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में प्रेक्षक कनेरिया ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 जनवरी 2020 की स्थिति में फोटोयुक्त मतदाता सूची का कार्य किया जाना है। मतदाता सूची का कार्य समय सीमा में किया जाए। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा वेण्डरों को प्रशिक्षण दिया गया है। मतदाता सूची कार्य के लिए वेंडर का काम महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों का युक्तियुक्त करण किया जाए। साथ ही मतदाता सूची में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों की सीमाओं का विशेष ध्यान दिया जाए। बैठक में कलेक्टर ने कहा राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत फोटोयुक्त मतदाता सूची का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले की तहसीलों में प्रेक्षक के भ्रमण पर संबंधित अधिकारी साथ रहे। साथ ही मतदाता सूची के संबंध में जानकारी प्रदान करें।