अशोकनगर। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के कार्य के परिवेक्षण के लिए नियुक्त प्रेक्षक आरएस कनेरिया द्वारा मंगलवार को जनपद पंचायत मुंगावली में मतदाता सूची कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि फोटोयुक्त मतदाता सूची त्रुटीरहित हो। इस अवसर पर प्रभारी एसडीएम यूसी मेहरा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सलीम खान एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
प्रेक्षक ने किया मुंगावली में निर्वाचन कार्यों का निरीक्षण