रास्ते में युवक को सर्प ने डसा

अशोकनगर। जिले के देहात थाने के अंतर्गत ग्राम हैदर निवासी नीलम पिता चंदनसिंह को सर्पदंश के बाद जिला अस्पताल लाया गया है। जहां उपचार करा रहे युवक के परिवारजनों ने बताया कि युवक दुकान से घर वापिस आ रहा था तभी रास्ते में उसके पैर सर्प के ऊपर रखा हो गया जिससे उसे सर्प ने डस लिया। युवक का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है।