अंबिकापुर। शालेय शिक्षक संघ सरगुजा के प्रतिनिधिमंडल ने पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव से मुलाकात कर संपूर्ण संविलियन के लिए आभार जताया। प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षाकर्मियों के संपूर्ण संविलियन को लेकर साधुवाद देते हुए कहा कि सरकार के निर्णय से 1 जुलाई 2020 तक 16 हजार शिक्षाकर्मी शासकीयकरण की श्रेणी में आ जाएंगे, जिससे शिक्षाकर्मी व्यवस्था का अंत हो जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल ने क्रमोन्नति वेतनमान, बकाया एरियर्स भुगतान की भी बात रखी। मंत्री सिंहदेव ने विचारोंपरांत अतिशीघ्र निर्णय लेने का आश्वासन दिया। संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता, मेयर डा. अजय तिर्की, सभापति अजय अग्रवाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, एमआइसी सदस्य शफी अहमद, द्वितेंद्र मिश्रा से भी मुलाकात कर शिक्षाकर्मियों के हित में लिए गए निर्णय के प्रति आभार जताया। प्रतिनिधिमंडल में सुनील सिंह, सर्वजीत पाठक, निर्झर मंदिलवार, सुजाता सिंह, रविशंकर पाण्डेय, सतीश सिन्हा, ललन सिंह, विजय त्रिपाठी, संजीव सिंह, विकास सिंह, जयशंकर गुप्ता, नीरज शुक्ला, नरेंद्र मिश्रा, अनिल त्रिपाठी, प्रभाकर सिंह, मनीष मुखर्जी, अजय सिंह, दिनेश शर्मा, अमरदीप गुप्ता शामिल रहे। उधर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन सरगुजा के द्वारा जिला पंचायत उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता के निवास पर पहुंच कर जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह व उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव व शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह को आभार ज्ञापित किया। इस दौरान अध्यक्ष व उपाध्यक्ष द्वय का भी स्वागत व आभार व्यक्त किया गया। संगठन के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने कहा कि संपूर्ण संविलियन हमारा लक्ष्य था और इसके लिए संगठन द्वारा लगातार कोशिश किया जा रहा था। बजट सत्र में सम्पूर्ण संविलियन की घोषणा कर सरकार ने संवेदनशीलता का परिचय दिया है। निश्चित ही आने वाले समय मे इसी तरह जो हमारी अन्य महत्वपूर्ण मांग क्रमोन्नति भी जल्द ही पूर्ण होगी। सरकार के सकारात्मक का हम स्वागत करते है। इस दौरान संगठन के जिला उपाध्यक्ष काजेश घोष, राकेश दुबे, संजय चौबे, करण सिंह जोगी, नाजिम खान, अमित सोनी, लखन राजवाड़े, राकेश पांडेय, रणबीर सिंह चौहान, जवाहर खलखो, सुशील मिश्रा, रमेश याज्ञिक, शिव कुमार चंदेल, अरविंद सिंह, सुरित राजवाड़े उपस्थित थे।