शाश्वत ग्रुप के वार्षिकोत्सव समारोह में नई कार्यकारिणी का गठन

अशोकनगर । दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप शाश्वत द्वारा होली मिलन एवं वार्षिकोत्सव मनाया गया । कार्यक्रम का आरम्भ देवाधिदेव श्री 1008 बडे बाबा श्री आदिनाथ के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं मंगलाचरण से हुई। ग्रुप के डॉ दीपक जैन सभी को कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए दिशा निर्देश देते हुए बार बार हाथ धोने और बीमार व्यक्ति से दुरी बनाकर रहने की सलाह दी। इसी के साथ महिला दिवस उपलक्ष्य में महिला कार्यकारिणी द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे बच्चो एवं सदस्यों द्वारा नृत्य, गायन एवं अन्य मनमोहक प्रस्तुतिया दी गयी। सभी सदस्यों ने गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली एवं रंग पंचमी की बधाई दी। सांस्कृतिक आयोजन के उपरांत ग्रुप की सामान्य सभा की बैठक की गयी जिसमे वर्ष भर के ग्रुप द्वारा किये गए धार्मिक एवं सामाजिक कार्यो की समीक्षा हुई एवं नए वर्ष की रूपरेखा तैयार की गयी । वर्ष 2020 के ग्रुप अध्यक्ष पद पर पुनः शैलेन्द्र जैन गौतम को मनोनीत किया गया एवं उनके द्वारा नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया। नयी कार्यकारिणी को शपथ ग्रुप के परम संरक्षक एवं दिगम्बर जैन पंचायत अशोकनगर के अध्यक्ष रमेश चौधरी एवं ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष प्रसन्न जैन द्वारा दिलवाई गयी । नवीन कार्यकारिणी में अध्यक्ष- शैलेन्द्र जैन गौतम, उपाध्यक्ष - शैलेश जैन जॉली, सचिव- रूपेश जैन, कोषाध्यक्ष- राकेश जैन, सांस्कृतिक सचिव- आदित्य जैन, संगठन सचिव - सुधीर जैन आयरन, प्रचार सचिव- गौरव जैन, सहसचिव- जितेन्द्र जैन, सह सांस्कृतिक सचिव- अजयकांत जैन, ऑडिटर- अनूप जैन, संचालक मंडल में सीमेन्द्र जैन अखाई एवं नीरज बंसल को नियुक्त किया गया है। इसी के साथ नए दंपती सदस्यों बैज लगाकर एवं माल्यार्पण द्वारा स्वागत कर शपथ दिलाई गई। नए सदस्यों में जितेंद्र जैन, महेंद्र जैन, लोकेश जैन, सुधीर जैन एवं गौरव जैन तारई सपत्नीक रहे।


Popular posts
कोरोनावायरस / ये राहत कहीं मुसीबत न बन जाए... 500 रुपए खाते में आने की खबर सुनते ही बैंकों के बाहर लग गई लंबी लाइन
कोरोना से राजधानी बंद / भोपाल में आज से टोटल लॉकडाउन; सिर्फ मेडिकल स्टोर और दूध पार्लर खुले, सुबह से सड़कों पर सन्नाटा
कोरोना वायरस / दरगाह में छिपकर पार्टी करने वाले छह लोग और 11 जमातियों के सैंपल जांच के लिए भेजे प्रतीकात्मक फोटो
Image
लियर में लॉकडाउन / जन्मदिन मना रहे लोगों को समझाने पहुंची प्रशासन की टीम पर हमला; तहसीलदार समेत कई पुलिस कर्मी घायल
Image
ग्वालियर / कोरोना के लक्षण, डॉक्टरों ने दवा देकर घर भेजा, दो घंटे बाद मौत
Image