अंबिकापुर । सकालो स्थित ब्रह्म ज्ञान विद्या मंदिर स्कूल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों एवं शिक्षकों ने एक दूसरे को रंग-गुलाल से सराबोर कर दिया। संस्था के संचालक मुरारी सिंह चंदेल, प्रधानपाठक अविनाश सिंह चंदेल ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने बच्चों से केमिकल से बने रंगों से दूर रहने और इसका उपयोग नहीं करने की जानकारी दी। ऐसे रंगों के प्रयोग से होने वाले नुकसान से अवगत कराया और प्रेम व सौहार्द्रपूर्ण माहौल में होली मनाने कहा। इस मौके पर विनय पैकरा, प्रमिला सिंह, नीलिमा मिंज, जया, ममता, तनुजा, पुष्पा, प्रीति, कविता का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
स्कूल में होली मिलन का आयोजन