तीन माह की बच्ची सहित तीन नाबालिग बच्चों की मां अपने बच्चों को छोड़ चली गई

पति तीन माह की बच्ची को गोद में लेकर एसपी के यहां पहुंचा


अशोकनगर । स्थानीय कॉलोनी निवासी एक युवक ने अशोकनगर एसपी रघुवंश भदौरिया को एक लिखित आवेदन दिया है। जिसमें कहा गया है कि उसकी पत्नी अपने तीन बच्चों को छोड़कर घर से चली गई है। उसके तीनों बच्चे नाबालिग हैं। जिसमें एक तो तीन माह की दुधमुंही बच्ची भी है। जिसे इस समय अपनी मां की जरूरत है, लेकिन उसने अपनी नन्हीं बच्ची की भी परवाह नहीं की। उसे आशंका है कि उसकी पत्नी अपने मायके चली गई है। ऐसी स्थिति में पति ने पुलिस से गुहार की है कि उसके तीन नाबालिग बच्चों की देखरेख करने के लिए कोई नहीं है। इसलिए उसकी पत्नी को अशोकनगर में उसके घर पर लाने की मांग की है। इस दौरान युवक ने एसपी को दिए गए आवेदन में कहा है कि उसकी शादी 2011 में हुई थी। शादी के बाद से ही वह उसे परेशान करती रहती थी। दिन रात वह मेरे मां-बाप से लड़ती झगड़ती आई है। उसके तीन नाबालिग बच्चे हैं जिनमें एक तीन माह की बच्ची भी है। जिसे अपनी मां की जरूरत है। वह इस छोटी बच्ची को लेकर कहां जाए। इसलिए वह बच्ची को गोद में लेकर एसपी कार्यालय पहुंचा और वहां एक आवेदन सौंपा है जिसमें कहा गया है कि उसने अपने रिश्तेदारों के माध्यम से पता लगाया था जिसमें उसे जानकारी मिली है कि उसकी पत्नी सिरोंज में है। अब वह मेरे विरुद्घ ही पुलिस में मामला दर्ज करा सकती है। ऐसी स्थिति में युवक की मांग है कि उसकी पत्नी को वापस उसके ससुराल में लाया जाए ताकि उसके बच्चों की देखरेख हो सके।


Popular posts
कोरोनावायरस / ये राहत कहीं मुसीबत न बन जाए... 500 रुपए खाते में आने की खबर सुनते ही बैंकों के बाहर लग गई लंबी लाइन
कोरोना से राजधानी बंद / भोपाल में आज से टोटल लॉकडाउन; सिर्फ मेडिकल स्टोर और दूध पार्लर खुले, सुबह से सड़कों पर सन्नाटा
कोरोना वायरस / दरगाह में छिपकर पार्टी करने वाले छह लोग और 11 जमातियों के सैंपल जांच के लिए भेजे प्रतीकात्मक फोटो
Image
लियर में लॉकडाउन / जन्मदिन मना रहे लोगों को समझाने पहुंची प्रशासन की टीम पर हमला; तहसीलदार समेत कई पुलिस कर्मी घायल
Image
ग्वालियर / कोरोना के लक्षण, डॉक्टरों ने दवा देकर घर भेजा, दो घंटे बाद मौत
Image