ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने दी जान; सुसाइड नोट में लिखा- मैं अपनी बुरी आदतों से तंग आ चुका था

ललितपुर / अपनी बुरी आदतों से तंग आकर ललितपुर के रहने वाले एक युवक ने गुरुवार की शाम ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें खुदकुशी की वजह लिखी हुई थी। मृतक के दादा ने बताया कि, गांव में कई साहूकार हैं जो कर्ज देकर जुआ खिलवाते हैं। पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है। 


कोतवाली सदर अंतर्गत ग्राम मसौरा खुर्द निवासी निर्भान सिंह का 21 वर्षीय पुत्र संजय पटेल उर्फ बाबा संजू गुरुवार की शाम साढ़े पांच बजे रेलवे स्टेशन के समीप पहुंचा। जहां उसने माल गोदाम के पास पिलर संख्या 1096/19 के पास भोपाल जा रही छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के आगे कूद गया। ट्रेन से कटकर संजय की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पहुंची नई बस्ती पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। 


संजय की जेब से एक सुसाइड नोट मिला। जिस पर लिखा था- मैं अपनी जिंदगी से तंग आ चुका था। मैं बहुत बुरी आदतें सीख चुका था।  इसलिए मैं सुसाइड करना चाहता हूं। गाड़ी स्टैंड पर रखी है। वहीं, मृतक के दादा रूप सिंह पटेल ने बताया कि संजय ने साहूकारों से पैसा लिया था। साहूकार उसे बहुत परेशान कर रहे थे। जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली। रूप सिंह ने बताया कि 6 महीने पहले भी साहूकारों से परेशान होकर गांव के 22 वर्षीय सतीश ने भी ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली थी। गांव में साहूकारों द्वारा जुआ खिलाया जा रहा है। नई बस्ती चौकी इंचार्ज सुजीत मिश्रा ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है। 


Popular posts
कोरोनावायरस / ये राहत कहीं मुसीबत न बन जाए... 500 रुपए खाते में आने की खबर सुनते ही बैंकों के बाहर लग गई लंबी लाइन
कोरोना से राजधानी बंद / भोपाल में आज से टोटल लॉकडाउन; सिर्फ मेडिकल स्टोर और दूध पार्लर खुले, सुबह से सड़कों पर सन्नाटा
कोरोना वायरस / दरगाह में छिपकर पार्टी करने वाले छह लोग और 11 जमातियों के सैंपल जांच के लिए भेजे प्रतीकात्मक फोटो
Image
लियर में लॉकडाउन / जन्मदिन मना रहे लोगों को समझाने पहुंची प्रशासन की टीम पर हमला; तहसीलदार समेत कई पुलिस कर्मी घायल
Image
ग्वालियर / कोरोना के लक्षण, डॉक्टरों ने दवा देकर घर भेजा, दो घंटे बाद मौत
Image